डॉ गोविन्द द्विवेदी( प्रवक्ता, संस्कृत महाविद्यालय औरैया )
कोरोना के सन्दर्भ में एक गीत - डॉ गोविन्द द्विवेदी
सोमवार, अप्रैल 20, 2020
कोरोना का क़हर रोकना सबकी जिम्मेदारी है ।
जीना है तो घर पर रहना ही सबकी लाचारी है ।।
ना ही टीका नहीं दवा है
नहीं किसी पर इसे दया है ।
बहुत जरूरी हो तो निकलो,
बाहर की विष भरी हवा है ।।
धोते रहना हाथ लगाना मास्क कठिन बीमारी है ।
कोरोना का क़हर रोकना सबकी जिम्मेदारी हैं ।।
लॉकडाउन पालन करना है ,
खतरा बहुत बड़ा वरना है ।
सोशलडिस्टेंसींग अपनाकर,
सजग रहे तो क्या डरना है ।।
सैनीटाइज करो चीजें तब छूने में होशियारी है।
कोरोना का क़हर रोकना सबकी जिम्मेदारी हैं।।
धरती के इन भगवानों का,
दयाशील सब धनवानों का ।
पुलिस मीडिया साफ-सफाई ,
करने वाले श्री मानों का ।।
धन्यवाद ! उनका जिनकी इस रण में हिस्सेदारी है।
कोरोना का क़हर रोकना सबकी जिम्मेदारी है ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर