मैंने तुम्हें पतंगों को आसमानों में उछालते देखा,
और पक्षियों को मैंने आसमान में उड़ाते देखा,
और मैं सुनता हूँ तुम्हे चारो ओर से गुजरते हुए
जैसे खेतों में हरा-भरा फसलों को लहलाते हुए ।
ओ हवाँ तुम तो सारा दिन बहती हो
ओ हवा जो इतना तेज गाना गाती हो
मैने तुम्हे भिन्न-भिन्न कार्य को करते देखा है।
परन्तु सदैव तुमने स्वंय को छुपाया हैं
मैने तुम्हारा धक्का अनुभव किया है
मैने तुम्हारी हमेशा पुकार सुनी है
पर कभी किसी ने भी , तुम्हें देख नहीं पाया है।
रमन कुमार श्रीवास्तव