राहुल जाटूनांगल चौधरी, हरयाणा
कभी सोचा ना था - कविता - राहुल जाटू
रविवार, अप्रैल 26, 2020
इतनी दूर हो कि भी तुम
इतने पास हो जाओगे
धड़कनों से ज्यादा तुम
दिल के खास हो जाओगे
कभी सोचा ना था
कभी सोचा ना था
हर ख्याल में तुम्हारा ख्याल आएगा
बिन तुम्हे याद किये हमारा
एक पल भी गुजर नही पायेगा
कभी सोचा ना था
कभी सोचा ना था
अपनी मुस्कान से ज्यादा
तुम्हारी मुस्कान प्यारी हो जाएगी
तुम्हारे दीदार कर लेने भर से
हम पे खुमारी छा जाएगी
कभी सोचा ना था
कभी सोचा ना था
हमारा दिल हम से ही
बगावत कर जाएगा
बिन तुम्हारे धड़कनों का
दिल से राबता टूट जाएगा
कभी सोचा ना था
कभी सोचा ना था
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर