लॉकडॉउन का पालन करना फिलहाल है जरूरी
ना तो कोरोना बढ़ जागा सावधानी बरतो पूरी
कोरोना ने तहलका मचा रखा दुनिया भर में
बचाव में बचाव है रहना अपने अपने घर मे
कहता हूँ जोड़ कर में , मत करना कोई गरूरी
बहुत जरूरी काम के लिये घर से बाहर जाना है
जब भी घर से बाहर निकलें मुँह पर मास्क लगाना है
ना हाथ किसे से मिलाना है , रखो एक मीटर की दूरी
सरकार के निर्देशों को हम सभी ने अपनाना है
डॉक्टर और जवानों का हौसला बढ़ाना है
ना रिस्क कोई उठाना है , समझा करो मजबूरी
समुन्दर सिंह जरूरतमन्दों को हमने मदद पहुचानी है
इस कोरोना को हरायेगा जो सच्चा हिंदुस्तानी है
ये महामारी भगानी है , फिर जग में हो मशहूरी
समुन्दर सिंह पंवाररोहतक , हरियाणा