श्री हरि का अवतार हैं, परशुराम भगवान - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला



श्री हरि का अवतार हैं,
परशुराम भगवान ।
अमर रहेंगे वह सदा ,
जब तक भू दिनमान।
समकालीन ही अवतरित
परशुराम  श्री राम।
महा प्रभू दो रूप धर,
करने  आये  काम ।
शूर वीर उनसा नही,
ब्राह्मण कुल के सूर्य,
पितृ भक्त ,शिवभक्त वह
साक्षात  हैं  शौर्य।

सुषमा दीक्षित शुक्ला

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos