सुषमा दीक्षित शुक्ला
मुख्य पृष्ठ
लेख
लॉकडाउन
Covid19
भारत धीरे-धीरे लॉक डाउन से बाहर आ रहा है - लेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
भारत धीरे-धीरे लॉक डाउन से बाहर आ रहा है - लेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
मंगलवार, मई 05, 2020
दो हफ्तों के लिए डाउन को बढ़ा दिया गया है । लॉक डाउन 3 के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है ।
आपको बता दें कि अकेला भारत ही नहीं है जो लॉक डाउन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है ,बल्कि वे देश भी हैं जो अब तलक लाक डाउन से बाहर आने का प्लान बना चुके हैं, जहां कोरोना ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है ।
कोरोना वायरस हिंदुस्तान पर ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया पर कहर मचाये है मगर इससे बचने का जो रास्ता चीन ने दिखाया उसी पर पूरी दुनिया अब तक आगे बढ़ रही है। क्योंकि जिसने भी लॉक डाउन में देरी की ,उसी देश का बुरा हाल हुआ ,भले ही वह अमेरिका ,इटली, फ्रांस ,स्पेन व जर्मनी हो । मगर अब दुनिया की तीन चौथाई आबादी पिछले कई महीनों से लॉक डाउन मे कैद है । परन्तु भारत अब अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए धीरे-धीरे एग्जिट प्लान तैयार कर रहा है। जाहिर है कि लॉक डाउन से बाहर आने के लिए भारत सावधानी के साथ इससे बाहर आने की योजना तैयार कर रहा है । हालांकि भारत के हालात दूसरे देशों से बेहतर है। लेकिन कोरोनावायरस के कहर के मद्देनजर इसे पूरी तरह नही खोला जा सकता न ही इसे बिल्कुल खोलकर मेहनत पर पानी फेरा जा सकता ।
इसलिए दुनिया के दूसरे देशों की तरह भारत भी कई दौर में इसे लाने के रास्ते पर ही आगे बढ़ेगा ,। यही वजह थी कि 3 मई को लॉक डाउन नहीं हटा । रेड जोन इलाकों में सख्ती से पालन की आवश्यकता है ,इसके बाद ऑरेंज और ग्रीन के साथ छूट दी गई है। कोशिश की जा रही है की ऑरेंज जोन धीरे धीरे ग्रीन जोन मे बदला जा सके ।
ईरान ,इटली और वुहान में लॉक डाउन समाप्त हो चुका है, । स्पेन में आंशिक तौर पर हटा दिया गया है । यह वह तमाम देश है जहां कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है ,मगर क्या करें,वहाँ अर्थव्यवस्था बिगड़ने के डर से लॉक डाउन खोल दिया गया। क्योंकि कोरोनावायरस से बचेंगे तो भुखमरी से मरेंगे । बस यही एक समस्या है ।इसलिए लॉक डाउन को आंशिक तौर पर धीरे धीरे खोला जा रहा है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर