कोरोना के योद्धा - गीत - समुन्दर सिंह पंवार


सब उनको करो सलाम , जो कोरोना के योद्धा हैं
सब उनको करो प्रणाम, जो कोरोना के योद्धा है

स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर
जो रखते हमें  बचाकर
रहे छोड़ घर और गाम, जो कोरोना के योद्धा हैं
सब उनको करो सलाम, जो कोरोना के योद्धा हैं

क्या कहना उन जवानों का
जो रखते ख्याल इंसानों का
ना बिल्कुल करें आराम ,जो कोरोना के योद्धा हैं
सब उनको करो सलाम, जो कोरोना के योद्धा हैं

जरूरत मन्दों की जो सहायता करते
दिन - रात सेवा में फिरते
है सराहनीय उनका काम, जो कोरोना के योद्धा हैं 
सब उनको करो सलाम, जो कोरोना के योद्धा हैं

अगर कोरोना को हराना है
इन सबका मान बढ़ाना है
है ये पंवार का पैगाम, जो कोरोना के योद्धा हैं
सब उनको करो सलाम, जो कोरोना के योद्धा हैं

समुन्दर सिंह पंवार
रोहतक , हरियाणा

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos