गुजारे कई बरस याद में तेरी - ग़ज़ल - दिनेश कुमार मिश्र "विकल"

गुजारे कई बरस मैंने याद में तेरी ,
आ जाओ जानेमन ! करो न देरी ।
करो न  देरी ये अरमां थे मेरे,
तुम्हारी जुल्फों में छिप जाऊं मैं,
मेरी जिंदगी की कहानी हो तुम,
मेरी जुस्तजू हो जानेमन आ-
जाओ ना,आरजू की, मन्नतें कीं, 
प्यार की कसमें खाईं, ना हुई मेरी ,
गुजारे कई बरस तेरी याद में,
आ जाओ जानेमन ! किस,
खता की सजा दे रही हो अब ,
लवों पर जान आ गई है मेरी ,
जप रहा अब सिर्फ़ नाम तेरा ,
तुम ही चुनौती बन गई हो मेरी,
सांसें तन से ग़र निकल जाएंगी,
विकल रह जाएगी, राख की ढेरी।।

दिनेश कुमार मिश्र "विकल"

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos