सुषमा दिक्षित शुक्ला
मुख्य पृष्ठ
लेख
लॉकडाउन
Covid19
लॉक डाउन मे प्रवासियों को एक राज्य से दूसरे राज्य मे भेजने के लिए सावधानिया - लेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
लॉक डाउन मे प्रवासियों को एक राज्य से दूसरे राज्य मे भेजने के लिए सावधानिया - लेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
शुक्रवार, मई 01, 2020
लॉक डाउन में लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए सावधानियां बरतना अत्यंत आवश्यक है।
केंद्र सरकार ने प्रवासी लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की अनुमति प्रदान कर दी है । इसके लिए सावधानियों को बरतने की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके तहत निर्धारित मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बसों में ले जाना चाहिए। सामाजिक दूरी के नियंत्रण का पालन करना परम आवश्यक है। बसों व अन्य वाहनों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए ।
अधिकारियों को इस कार्य के लिए बहुत ही जिम्मेदारी से कदम उठाना होगा। सरकार ने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, एवं वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं ,जो मंत्रालय में बैठकर देखरेख करेंगे ।
एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए आवश्यक है कि नियुक्त अधिकारी आपस में बात कल करें कि प्रवासियों को सड़क मार्ग से कैसे ले जाया जाए । जो लोग अपने स्वयं के वाहन में यात्रा करना चाहते हैं उन्हें भी उसी तरह राज्यों की सहमति होनी चाहिए। राज्य सरकार ने तय किया है कि कलेक्टर निदेशक राज्य आपदा प्रबंधन का पास देंगे जो कि अनिवार्य है इसके बिना किसी भी समूह के लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए
दोनों राज्यों के नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे की जाने वालों मे कोरोनावायरस के लक्षण है कि नहीं । यदि है तो उनका यहां इलाज होगा । यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से होना चाहिए ।
यात्रियों की सूची उस राज्य , जिले को देनी चाहिए , जहां पर यात्री उतरेंगे। उनमें जाने से पहले जांच होनी चाहिए और गंतव्य पर पहुंचने के बाद भी जांच होनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर 14 दिन के लिए क्वारेंटीन किया जाना आवश्यक है । यात्रियों को ले जाने वाले वाहन को राज्य पारगमन पास और उस पर सभी यात्रियों के नाम व अन्य जानकारी देने से उनको सही स्थान पर पहुंचाने में सुविधा रहेगी ।
कुल मिलाकर हम कर सकते हैं कि लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने के लिए अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि लोग अपने गंतव्य पर पहुंच भी सके एवं महामारी की चपेट में भी ना आने पाए ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर