चले गये हमसे बहुत ही दूर
हमारे अभिनेता ऋषि कपूर
है सबकी आँख में पानी
हुई बहुत बड़ी ये हानि
थे कला के कोहिनूर
हमारे अभिनेता ऋषि कपूर
हम हँसाये और रुलाये
सभी तरह के रोल निभाये
करगे मनोरंजन भरपूर
हमारे अभिनेता ऋषि कपूर
थे बॉलीवुड की शान
पाया बहुत ही मान -सम्मान
थे दुनिया मे मशहूर
हमारे अभिनेता ऋषि कपूर
सदा याद रखे जमाना
है मुश्किल तुमको भुलाना
याद आएंगे जरूर
हमारे अभिनेता ऋषि कपूर
समुन्दर सिंह पंवाररोहतक , हरियाणा