कोई साथ नही देता है ,
सँग अमर है बापू का ।
जायें अगर कही भी हम ।
टूटें अगर कहीँ भी हम ।
यही सन्देशा बापू का ।
कथन हमेशा बापू का ।
प्यार अमर है बापू का ।
अगर ख्याल ना राखें बापू ।
अगर हाल ना भाँपें बापू ।
क्षमतावान बनाता मुझको ।
उनका ध्यान दिलाता मुझको ।
यही असर है बापू का ।
प्यार अमर है बापू का ।
सुषमा दीक्षित शुक्लाराजाजीपुरम , लखनऊ (उ०प्र०)