शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)
जहाँ चाह वहाँ राह - लेख - शेखर कुमार रंजन
शनिवार, जून 20, 2020
यह बात बिलकुल सही है कि जीवन में आप भले ही कितना भी क्यों ना पा लो किन्तु फिर भी पाने की इच्छा कम नहीं होती हैं यह बात अलग है कि कुछ लोग पाना तो बहुत कुछ चाहते है किन्तु हाथ पैर हिलाना नहीं चाहते है और धीरे धीरे ऐसे लोगों की संख्या में इजाफा भी होते जा रहा है किन्तु हमें इस बात से नहीं मुकरना चाहिए कि ईश्वर ने हम सबको बहुत खास बनाकर भेजा है।
इस संसार में आप बहुत बड़ी कमी को पूरा कर रहे हैं जो भी आपके पास है उसका कोई न कोई कारण हैं साथ ही जो आपके पास नहीं है उसके भी बहुत सारे कारण है इसलिए जो भी आपके पास नहीं है उसके लिए हर वक़्त दुःख महसूस करने के बजाय उन चीजों की कद्र कीजिये जो आपके पास है।जिस दिन इस सत्य को आप मन में बसा लेंगे की ईश्वर ने आपको स्पेशल बनाकर भेजा है, उस दिन से आप कमियों की बातें करना छोड़ देंगे।दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है जिनके शरीर में तो कमी है किन्तु उन्होंने अपने आत्मविश्वास के दम पर उस कमीयों को बहुत ही बौना बना दिया है और यहीं कारण है कि वे आज किसी पर निर्भर नहीं है।इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जीवन की कमान अपने हाथों में लिजिये और आ जाइये मैदान में क्योंकि आपको लड़ना है इस बेपरवाह दुनिया में अपने लिये खुद जगह बनानी है और यह तब ही संभव होगा जब आप अपने बारे में ऊँचा सोचेंगे।जब भी आपके मन में हीनता, कमी, असफलता एवं हताशा के विचार हावी हो, तो आप अपनी आंखें एक पल के लिए बंद कर लेना और ऐसे लोगों की कल्पना करना जिनके जीवन में आपसे ज्यादा मुश्किलें आये हो किन्तु इतना होते हुए भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।
मैं यहीं चाहूँगा कि आप जीवन में एक बार जरूर महत्वपूर्ण निर्णय लेकर पूरी ताकत से मैदान में उतर जाए और पूरी ईमानदारी से मेहनत करें और अपनी सफलता के लिए कार्य करना प्रारंभ करें।
यदि जीवन की राहों में कही उलझ रहें हो, तो आत्ममंथन, आत्मनिरीक्षण करके खुद से पूछिए की क्या तुम मेरे सपनों को साकार करोगे यदि आपको सकारात्मक आवाज अंदर से सुनाई दे तो समझ लेना कि यदि पूरी निष्ठा से कोई कार्य किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य ही प्राप्त होती हैं और फिर तब अपने आप पर दृढ़ विश्वास करें कि हा यह मैं कर सकता हूँ और यह करने में मुझे खुशी मिलेगी।तब मैं यह यकीन से कह सकता हूँ, कि इंसान यदि सच्ची मन से चाह ले तो दुनिया का कोई ऐसा काम नहीं जो वह नहीं कर सकता किसी ने चाहा लोहा के बने वस्तु को आसमान में उड़ाना तब ही हवाई जहाज उड़ना सम्भव हो पाया बिना चाहे हुए हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोग आपस में बात नहीं कर पाते और बिना चाहे कोई चाँद और मंगल पर नहीं पहुंच पाता किसी ने सच ही तो कहा है कि जहां चाह वहाँ राह इसलिए कहता हूँ कि आप जैसा बनना चाहते है वैसे ही पहले आपको सोचना अर्थात चाहना होगा यदि आप चाह लिए और उस सन्दर्भ में अर्थात उस अनुपात में कार्य कर लेते हैं तो आपका सफलता निश्चित है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर