भरत कोराणा - जालौर (राजस्थान)
परिवर्तन - लघुकथा - भरत कोराणा
गुरुवार, जून 11, 2020
पायल देर सवेर उठती थी। आभासी दुनिया में खोने के कारण उसको पता ही नही था की कब सोना और कब उठना है। अमीर परिवार से होने के कारण उसके ऊपर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध नही था।
पापा उसको बहुत प्यार करते थे। इसलिए अपनी हर बात मनाने के लिए वो जिद करके मनवा लेती। अगर पायल रानी के आँखों में आँसू आ जाते तो फिर उसकी बात माननी ही पड़ती थी।
धीरे धीरे पायल उच्च शिक्षा की और बढ़ी। पैसा उसके नज़रो में अपनी वैल्यू खो चुका था। पायल पैसों को महत्व नही देती थी।
कभी अपनी सहेलियों के साथ पकौड़ी खा कर खुद बिल दे देती तो कभी चाट के ठेले पर खूब आनंद से खाती। पायल के पापा शिक्षक थे और पायल एक ही प्यारी बेटी होने के कारण सबकी पलकों पर रहती थी। पापा के राज में जो उसकी दिल की तमन्ना थी वो सब पूरी की।
आज पायल का विवाह हो चुका है। उसके कंधो पर परिवार और पति की जिम्मेदारी है। विवाह के बाद उसके जीवन में ऐसा परिवर्तन आया की एक एक रुपये का अच्छे से ख्याल रख रही है। अगर सब्जी वाले ने एक रुपया ज्यादा ले लिया है तो एक रुपये के लिए बोल देती और मांग कर लेती।
शायद अपने पति की जिंदगी से उसने नया पाठ सिखा था इसलिए पापा के घर की ऐश मौज को छोड़कर अब वो बचत करती जाती थी। वो सोचती थी बूंद बूंद से घडा़ भरा जाता है।
उसके जीवन में यह परिवर्तन आज सबको पसंद है । आज पायल भी खुश है की मै पैसों की बचत कर रही हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर