देश में पत्रकार का महत्व - कविता - मधुस्मिता सेनापति

सरकर की बात जो जनता तक पहुंचाता है,
जनता के दुःख को जो सरकार तक पहुंचाता है,
वह पत्रकार कहलाता है,
वह पत्रकार कहलाता है......!!

खबर पाने की फ़िक्र में,
जनता को सच दिखलाने की जिद में,
जो अपनी फिक्र नहीं करता है,
वह पत्रकार कहलाता है,
वह पत्रकार कहलाता है......!!

बुद्धिजीवी वह  कहलाता है,
अभावग्रस्त जीवन वह जीता है,
चौथे स्तंभ की संज्ञा जिसे प्राप्त है,
सर्वनाम होकर वो रह जाता है,
वह पत्रकार कहलाता हैं,
वह पत्रकार कहलाता है......!!

मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर (ओडिशा)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos