कभी रिश्ते दिमाग से बनती है
तो कभी दिल से होती है
रिश्ते बड़े अजीब होते हैं......!!
रिश्ते बड़ी अजीब होते हैं
कभी जुबान पर मिठास भरती है
तो कभी जीना सिखाती है
रिश्ते बड़े अजीब होते हैं.....!!
रिश्ते बड़े अजीब होते हैं
कभी अजनबी अपने हो जाते हैं
तो अपने कभी अजनबी बन जाते हैं
रिश्ते बड़े अजीब होते हैं......!!
रिश्ते बड़े अजीब होते हैं
जहां रिश्ते टूटने के लिए एक मिनट नहीं लगता है
वहां रिश्ते जोड़ने के लिए पूरी उम्र लग जाती है
यह रिश्ते बड़ी अजीब होते हैं.......!!
मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर (ओडिशा)