गर देश का दुश्मन हो तो उसको मिटा देंगे।
हर बार ही वो हारा और जीत हमारी थी,
इस बार अगर आया, हम छक्के छुड़ा देंगे।
जो वार करे हम पर पीछे से हम उसका,
दुनिया के नक्शे से, नक्शा ही मिटा देंगे।
इन आँखों मे पलता है सपना गांधी सा,
हम प्यार से दुश्मन को अपना ही बना लेंगे।
डॉ. आलोक सोनी - दतिया (मध्यप्रदेश)