इस धरती की शान।
पावन गंगा मैया जैसी,
हम इनकी लेते आन।।
मेरे भारत--------- -।।
सदा स्वच्छ बहने वाली है,
देती है हमको जल ।
भारत की इतिहास कथा का,
मिलता है हमको वल।।
हम भारतवासी तब ही तो,
जग में रहें महान ।
मेरे भारत--------- -।।
कलखानों का कूङा कचरा,
नदियों में अगर पङेगा।
बुरा कहे फिर दुनिया वाले,
सुनना हमें पङेगा ।।
इससे पहले हम सब बच्चों,
मन में यूँ ले ठान ।।
मेरे भारत----------।।
राहुल सिंह "शाहावादी" - जनपद, हरदोई (उत्तर प्रदेश)