है बहुत समय कुछ कर जाने की
ख्वाब न देखो मर जाने की
जीत के पहले हार तो होती है
थोड़ा इंतजार करो, कुछ कर जाने की
ये आँखे दिल और दिमाग खुले रखना
समस्यायें सिर झुका देंगी
प्रयास करो, किसी कार्य में दिल लगाने की
है बहुत समय कुछ कर जाने की
पतझड़ से पौधे सुख नहीं जाते
हरियाली भी आती
फूल भी खिलते हैं
कुछ ऐसा हाल जमाने की
है बहुत समय कुछ कर जाने की
सुना है मुश्किलें इन्सान से बड़ी नहीं होती
कमी, सिर्फ इतना है सीपी
खुद को जगाने की
है बहुत समय कुछ कर जाने की
चन्द्र प्रकाश गौतम - मीरजापुर (उत्तर प्रदेश)