शिक्षा का महत्व - कविता - मधुस्मिता सेनापति

अंधकार को दूर कर
जीवन में जो प्रकाश फैलाता है
अज्ञानी के मन में
जो ज्ञान का दीप फैलाता है
वह तो शिक्षा हैं
जो दुर्गम को सरल बनाता हैं.......

जीवन में शिक्षा जरूरी हैं
जो हमें अधिकार का पाठ पढ़ाता है
जो हमें कर्तव्यों का बोध कराती हैं
वह तो शिक्षा हैं
जो बुद्धिहीन को ज्ञानी बनाता है.......

जो हमें इंसानियत की पाठ पढ़ाता है
भेदभाव,अंधविश्वास से हमें दूर ले जाता है
अंधकार की दुनिया में जो ऊर्जा बनता हैं
वो तो शिक्षा हैं
जो निरक्षरता को साक्षर बनाता है........

जान लो तुम यह बात
जो अनपढ़ रह जाता है
वो एक दिन पछताता है
क्योंकि ज्ञान हमें जगाता हैं
शोषण से हमें बचाता हैं
वो तो शिक्षा हैं
जो बुद्धिहीन को ज्ञानी बनाता है......

मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर (ओडिशा)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos