सुनीता रानी राठौर - ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
आज़ादी - लघुकथा - सुनीता रानी राठौर
गुरुवार, अगस्त 20, 2020
राजू अपने पिता के साथ उदास बैठा था। घर के आसपास पूरे गाँव में बाढ़ का पानी भरा था। चार महीने से कोरोना के वजह से स्कूल की छुट्टी थी। बाढ़ के कारण गांव में बिजली भी नहीं थी।
आज उसके मानस पटल पर पिछले वर्ष विद्यालय में 15 अगस्त को हुए आयोजन के दृश्य चलचित्र की भांति घूम रहे थे। मुख्यअतिथि मंत्री महोदय और प्रधानाध्यापक ने अपने ओजस्वी भाषण के द्वारा आज़ादी की जो महत्ता बताई थी वो उसके बाल सुलभ मन में स्वप्न की भांति महसूस हो रहा था।
दस दिनों से उसके घर आंगन में पानी भरा था। किसी तरह जीवन यापन हो रहा था। सरकार की तरफ से कोई खास मदद नहीं मिल रही थी। कभी- कभी हेलीकॉप्टर से कोई ब्रेड या खाने का पैकेट गिरा देता। वह भी उसे कभी मिल पाता कभी नहीं।
जिंदगी यूँ ही गुजर रही थी। पुल टूट जाने के कारण गाँव वाले शहर से कटकर रह गये थे। कभी कभी किसी के मुख से सुनने को मिलता टीवी पर तो सिर्फ बड़े शहरों के बाढ़ के पानी का न्यूज छाया रहता है। दिल्ली मुंबई के जलभराव का दृश्य दिखाया जाता है। पर हम गाँव वालों की बेबसी मीडिया वाले भी कम ही उजागर करते हैं।
वो नेताओं की भाषण में बहुत कुछ सुना था --दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गई--आज विकास ऊँचाइयों को छू रहा है परन्तु गरीब राजू को अपने आसपास चारों तरफ कुछ ऐसा नहीं दिखाई दे रहा था और वो सोच रहा था मंत्री जी का भाषण स्वप्न था या हकीकत।
चुनाव होने वाला है। आज मंत्री जी भटकते हुए गाँव की तरफ आ गए तो क्या बोलेंगे ? आज़ादी के बाद उन्हें क्या मिला और हमें क्या मिला? हमें कितनी खुशियां मिली और हमारे कितने अच्छे दिन आए? क्या मैं कभी उचित ढंग से शिक्षा प्राप्त कर पाऊँगा या---या---या?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर