समुन्द्र सिंह पंवार - रोहतक (हरियाणा)
संस्कार - लघुकथा - समुन्द्र सिंह पंवार
सोमवार, अगस्त 31, 2020
नई बहू से बात करते हुए सासु माँ बोली आज मेरे पैरों में बहुत दर्द है।
तभी बेटा: देखों माँ के पैरों में दर्द है दबा दो।
बहुँ: मैं सुबह से काम करके थक गई हूँ, मुझे नींद आ रही है। मैं सोने जा रही हुँ।
पति चिल्लाते हुए: पूजाआआ....
तभी सासु: हाय राम! दो दिन आईं को हुए हैं और ऐसे ज़ुबान चला रही है। कोई संस्कार है या नहीं तुममें।
पूजा: मम्मी जी आप लोगों ने मांगा नहीं था।
सासु: क्या मतलब
पूजा: हाँ मम्मी जी,
आप लोगों ने जो दहेज के समान की लिस्ट दी थी उसमें संस्कार तो कही नहीं लिखा था।
फ़्रीज, टी वी, ए .सी, अलमारी, कैश, गाड़ी, सोने के सभी जेवरात, बेड, सोफा, वाशिंग मशीन, डिनर सेट, और घर के जरूरत का सब समान लिखा था।
पर संस्कार नहीं लिखा था, मम्मी जी औऱ ये सब जुटाने में मेरे पापा ने घर गिरवी रख दिया माँ ने सभी जेवर बेच दिये, पापा के दोस्तों ने कुछ आर्थिक मदद की और कुछ कर्ज बैंक से हुआ है।
बस इसी सब में मैंने अपना संस्कार भी बेच दिया।
पति और सास की नज़र झुकी रह गयी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर