सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
ख़ाक़ का इक ढ़ेर हूँ - ग़ज़ल - सुषमा दीक्षित शुक्ला
मंगलवार, सितंबर 29, 2020
प्यार मेरा आजमा कर देख लो।
इक दफा मुझको बुला कर देख लो।
रात ओ दिन जल रही शम्मे वफ़ा।
हो सके तो पास आकर देख लो।
खाक का इक ढेर हूं तुम बिन सनम।
इक दफा आंखें उठाकर देख लो।
जोगने बन चुकी रातें दिन हुए बेनूर हैं।
और भी मुझको मिटा कर देख लो।
अश्क सूखे आंख में अब लव सिले हैं।
रूह की चादर उठाकर देख लो।
वक्त कितना बेरहम था एक दिन।
दर्द के लम्हे छुपा कर देख लो ।
तेरे बिना बिल्कुल चला जाता नहीं।
फिर मुझे दिल से लगाकर देख लो।
तुम न आओ तो बुला लो यार मेरे।
सुष पुराने पल चुरा कर देख लो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर