डॉ. यासमीन मूमल "यास्मीं" - मेरठ (उत्तर प्रदेश)
मुस्कान बन के आये हो - ग़ज़ल - डॉ. यासमीन मूमल "यास्मीं"
गुरुवार, अक्टूबर 01, 2020
ग़मे-हयात में मुस्कान बन के आए हो।।
ख़िज़ां के दौर में रंगे बहार लाए हो।।
न शर्मसार किये हो न आज़माए हो।
ग़ुरूर ये है फ़क़त दिल से दिल लगाए हो।।
हज़ारों रंग के ख़्वाबों के लग गए मेले।
मेरी निगाह में जबसे हुज़ूर आए हो।।
मेरे नसीब से जलने लगीं बहुत सखियाँ।
दयारे हुस्न में जबसे गले लगाए हो।।
मुझे तुम अपना समझते हो तो बता देना।
ग़मों का बोझ अकेले ही क्यूँ उठाए हो।।
लबों को चूम के तुम तो चले गए लेकिन।
अभी भी गर्मिये अहसास में समाए हो।।
बहादुरी की ये मोहकम दलील है असगर।
गले पे तीर लगा है तो मुस्कुराए हो।
हमारी जान निहाँ "यासमीं" की जान में है।
न जाने हमसे अब उम्मीद क्यों लगाए हो।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर