प्रवीन "पथिक" - बलिया (उत्तर प्रदेश)
अकेले में - कविता - प्रवीन "पथिक"
शुक्रवार, सितंबर 25, 2020
अकेलेपन की गहन निशा में,
अनिमेष
देखता हूँ एक सपना
कि, डूब रहा हूँ गहरी खोह में;
पाताल की गहराइयों में,
धँसता, निष्प्राण काया लिए,
बढ़ता जाता हूँ।
घने अरण्य में,
चीड़ पर टंगी मेरी आत्मा,
याचना कर रही है,
मुक्ति के लिए।
जड़वत शरीर, शिथिल मन;
क्षण प्रतिक्षण मृत्यु के तरफ,
अग्रसर।
किसी विध्वंस महल के खंडहर में,
भटकती मेरी आत्मा;
हर एक कपाट से निकलती,
आँगन के भयानक स्थान पर;
पुनः लौट आती है।
जैसे ब्रह्माण्ड का कण_कण
शिथिल और बेजान,
समय की गति के समान
हृदय की गति कभी तीव्र;
कभी मंद पड़ जाती है।
मस्तिष्क में ऐसा अन्तर्द्वन्द ,
जो चहारदीवारी की दीवारों से टकराती,
मस्तिष्क में असह्य पीड़ा को बढ़ाती,
मृत्यु के समक्ष;
मुझे ला खड़ा कर देती है।
अचानक; बजती फोन की घंटी
औ मेरा श्वेदिक शरीर,
आभाषित करते हैं, कि
कितना अकेला हूँ मैं।।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर