डॉ. राजकुमारी - नई दिल्ली
बेरोज़गारी - कविता - डॉ. राजकुमारी
गुरुवार, सितंबर 24, 2020
पीठ पर बेरोज़गारी का फोड़ा निकला
धेर जगह मवाद लिए दिनो दिन बढ़ रहा है
ये आहिस्ता-आहिस्ता कुलमुलाने लगेगी,
देखना, पीड़ा फिर अत्यधिक विस्तार लेगी।
हाथ खाली थालियों का कानफॉडू
तब दिंगितो मेंअसहनीय शोर होगा,
अशिक्षित, बेरोजगार, भूखे, नंगे, गुंडों,
लुटेरों, हत्यारों का आगामी दौर होगा।।
सोचोगे यदि तो, गुप्त अजेंडो में प्लान
तुम्हारी बर्बादियों के खूब छिपे पाओगे
मुट्ठी भर दानों को भी तरस जाओगे,
संक्षेप में कहूं, दास बना दिए जाओगे।
एक तबका कब का ख़तम हो चुका
आर्थिक सम्पन्न, अब लूट लिए जाओगे
डाके अकाऊंटों पर हैकर्स के पड़ रहें
संचित पूंजी उड़ाकर, खदेड़ दिए जाओगे
व्यवसाय डूब चुके,लोग मानसिक बीमार
डूबते जहाजों के कहो! कौन कर्णधार हैं?
सन्नाटों में प्रलय के अनसुने दबे हुए शोर हैं
भविष्य में हताशा, निराशा, अंधेरे घनघोर हैं
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर