सुनीता रानी राठौर - ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
बेटी की तमन्ना - कविता - सुनीता रानी राठौर
सोमवार, सितंबर 28, 2020
बेटी की तमन्ना पहचान बनायें अपनी,
करें उजाला शिक्षा से जीवन में अपनी।
दे दो हक हमें स्वयं खुद निर्णय लेने की,
हटाओ पाबंदियां आजादी दो जीने की।
नहीं अपनाओ तुम कभी दोहरे मापदंड,
न हीं लगाओ तुम संस्कार का प्रश्नचिन्ह?
न हीं हर पल कसौटी-तराजू पर चढ़ाओ,
न हीं पराया धन कह अपमानित कराओ।
सजाती रही मैं भी अरमानों की आशायें,
काटती रही जीवन मन में उम्मीदें सजाये।
न हीं तोड़ना तुम मेरे अरमानों की बस्ती,
सुनहरे सपनों के घरौंदे हैं हृदय में बनाये।
सर्वस्व न्योछावर की रखती हूँ मैं भावना,
सिर्फ परिवार की जिम्मेदारी में न बांधना।
न मरूं मैं बेआबरू हो कभी घुट-घुट कर,
न हीं मरूं मैं दामन को कुचलते देखकर।
संवेदना न जताना तुम सिर्फ ट्विटर पर,
संवेदना जताना हृदय से मेरे जीवन पर।
बेटियों संग पापा पत्नी को भी न्याय देना,
कानून बनाकर उसपे अमल भी कर लेना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर