रज्जन सिंह - बाँदा (उत्तर प्रदेश)
बेटियाँ - कविता - रज्जन सिंह
मंगलवार, सितंबर 29, 2020
घर के सूने आँगन का उजाला हैं बेटियाँ।
बचपन मे मुस्कुराने की वजह हैं बेटियाँ।
माँ की भूख तो पिता की प्यास हैं बेटियाँ।
सभी रूपों को निभाती हैं बेटियाँ।
कभी माँ, कभी बहन तो
कभी पिता बनकर पालती हैं बेटियाँ।
दुनियां की सब मुसीबतों को सहकर,
अपना फर्ज़ निभाती हैं बेटियाँ।
बड़े होकर दो घरों को संभालती हैं बेटियाँ।
पत्नी हो कर भी, माँ जैसी फ़िक्र करती हैं बेटियाँ।
मासूम हैं कोमल हैं, पर दिल से मशाल हैं बेटियाँ।
बच्चों को प्यार, तो बड़ो का सम्मान हैं बेटियाँ।
घर से निकलकर कुछ करना चाहती हैं बेटियाँ।
आसमाँ मे उड़ने की फ़ितरत रखती हैं बेटियाँ।
अपने सपनों को जीने का हक़ मांगती हैं बेटियाँ।
मत तोड़ो उनके सपनों को, आज़ादी मांगती हैं बेटियाँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर