सूर्य मणि दूबे "सूर्य" - गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
हकीकत ए ज़िन्दगी - कविता - सूर्य मणि दूबे "सूर्य"
शुक्रवार, सितंबर 25, 2020
हसरतें बढती गई
हौसला बढता गया
शर्तों की ए जिन्दगी
बस हाशिया बढता गया।।
कुछ कर गुजरने की राह पर
यू ही हरकते बढती गयीं
हासिल से हकीकत का सफर
आखिरी साँस तक चलता रहा।।
बंद मुट्ठी आया राही
हाथ खोले चल दिया
फिर भागा क्यों तू दर बदर
क्यों तिजोरियाँ भरता रहा।
हकीकत रही इंसानियत
तेरे साथ जायेगी मगर
भर पेट सो गया है तू
कोई भूखा ही मरता रहा।
जमीं पर दीवारें घेर कर
इंसान ने कब्जा किया
ये तन भी मौत के कब्जे में
उस दिन तलक लडता रहा।
हकीकत यही तेरी जिंदगी
जिंदगी सुलगती जलती रही
खत्म होती वक्त दर वक्त
ख्वाहिशों का सिलसिला बढ़ता रहा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर