अंकुर सिंह - चंदवक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
माँ मुझको जन्म लेने दो - कविता - अंकुर सिंह
शुक्रवार, सितंबर 25, 2020
माँ मुझको आज जन्म लेने दो,
खुली हवा में खुलकर जीने दो।
आज भ्रूण हत्या से बचा मुझे,
गर्भ के बाहर मुझको आने दो।।
मैं कल्पना बन अंतरिक्ष को जाऊँगी,
प्रतिभा ताई बन मैं देश को चलाऊंगी।
मत मार मुझे कोख में माँ,
मैं पढ़ लिख बापू की पहचान बनाऊंगी।।
भैया संग स्कूल को जाऊँगी,
घर के कामों में हाथ बटाऊंगी।
बाबुल के आगन में चहकने वाली मैं,
दुल्हन लिबास ओढ़े ससुराल को जाऊँगी।।
वहाँ सास के,
कड़कती-दहाड़ती आवाज़ों में,
डर डर कर मैं रह पाऊँगी,
मत मार मुझे आज कोख में माँ,
कल तेरी बिटिया रानी कहलाऊंगी।।
पति ना जाने मेरा कैसा होगा,
संस्कारी या जुआरी, शराबी होगा।
ननद दिखाती नखरे होंगी,
मनमौजी मेरा देवर होगा,
बोझ तले इनके मेरा जीवन होगा।।
माँ मुझे आज जन्म लेने दो,
अपने सपने को मुझे छू लेने दो।।
चलूँगी तेरे पद चिन्हों पर,
बस मुझे आज जन्म ले लेने दें।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर