अशोक योगी "शास्त्री" - कालबा नारनौल (हरियाणा)
मै लिखता रहूँगा - कविता - अशोक योगी "शास्त्री"
मंगलवार, सितंबर 22, 2020
मुझे मालूम है
मेरे लिखने से
सत्ता के कानों में
जूं तक नहीं रेंगेगी
मगर मै लिखता रहूँगा
उन बदनसीब गिर वासी
वनवासी, निरीह आदिवासियों
के लिए
जो तुम्हारे उदर की पूर्ति
करते करते सिमट गए
हिंसक पशुओं के बीच
भयानक जंगल में
जंगली जीवों को तो
कर लिया वशीभूत
उन्होंने अपने प्रेम से
पर वो बचा नहीं पाएंगे
खुद को दुनिया के सबसे
खतरनाक जानवर से शायद ..!
मुझे मालूम है
मेरे लिखने से
भर नहीं सकेगा
भूख का पेट
मगर मै लिखता रहूँगा
उन मजबूर मजदूरों के लिए
जो अन्न के एक निवाले के लिए
अपनी हड्डियों की कुदाल
बनाकर, भरकर अपने स्वेद से
तुम्हारा स्विमिंग पूल,
बना रहे हैं, अपने रुधिर से
तुम्हारे लिए ऊँचा आशियाना
और स्वयं सो जाते हैं
बिछाकर धरती का बिछोना
ओढ़कर ऊँचा आसमां।
मुझे मालूम है
मेरे लिखने से
नहीं रुकेंगी आत्म हत्याएं
मगर मै लिखता रहूँगा
उन बेबस किसानों के लिए
जो तुम्हारे बनाए हुए
कानूनों में उलझ कर रह जाते हैं
क्षुधा तुम्हारी मिटाते मिटाते
खुद भुखे सो जाते हैं
फंसकर कर्ज के मकड़जाल में
पत्नी को विधवा और
बच्चो को अनाथ कर जाते हैं।
मुझे मालूम है
मेरे लिखने से
नहीं रुकेंगे
हत्याएं और बलात्कार
मगर मै लिखता रहूँगा।
सृष्टि के अंतिम पायदान
पर रहने वाले
मजदूर और किसान के लिए
बेबस और लाचार के लिए
न्याय और सर्वाहार के लिए
आधी आबादी के अधिकार के लिए
हाँ, मै लिखता रहूँगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर