उमाशंकर राव "उरेंदु" - देवघर बैद्यनाथधाम (झारखंड)
पानी - कविता - उमाशंकर राव "उरेंदु"
सोमवार, सितंबर 28, 2020
जरा गर्दन उचकाकर देखो
आसमान की तरफ
धरती पर आने को आतुर है कोई
बूँद बनकर
पेड़ों की फुनगियां पकड़ कर
पर हाय! तुम निष्ठुर !
धरा के सारे वृक्षों पर
चलाने लगे आरियाँ
बंजर पैदा करने के लिए
कैसे उतरेगी सिहरती बूंद अब?
बिना पेड़ों के धरती पर!
बेपानी होकर मुरझा जाएगी
एक दिन यह सृष्टि
और जीवन मुर्दे की तरह अकड़कर
बनकर रह जाएगा जीवाश्म ।
पहाड़ों को मत काटो
मत तोड़ो संतुलन उसका
हवा उससे टकराकर
खींच लाती है पानी
जरा गर्दन उचकाकर देखो
आसमान की तरफ
धरती पर आने को है आतुर कोई
बूँद बनकर ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर