कपिलदेव आर्य - मण्डावा कस्बा, झुंझणूं (राजस्थान)
तेरे चेहरे के सिवा - कविता - कपिलदेव आर्य
शनिवार, सितंबर 26, 2020
इक तेरे चेहरे के सिवाय, कुछ और भाता नहीं,
तेरा प्यारा सा मुखड़ा, मैं कहीं देख पाता नहीं!
तू समा चुकी है मेरी नस-नस में, प्राण बनकर,
प्रिय, मैं चाहकर भी तुझे, कभी भूल पाता नहीं!
क्यों, मैं पास रहकर भी तुमसे दूर हो जाता हूँ,
क्यों दिल मेरा, तुझे देखे बिना रह पाता नहीं!
झगड़कर भी आँखों में तेरी, वो प्यार दिखता है,
ज़माने में कहीं वो एतबार नज़र आता नहीं!
बस इक तेरी आवाज़ सुनकर पा लेता हूँ सुकूं,
सौ नग़मों में भी वो अहसास मिल पाता नहीं!
हाँ, मुरीद हूँ तेरा, आशिक़ तेरा हमसाया भी हूँ,
जानती है तू कि धोख़ा करना मुझे आता नहीं!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर