संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
पूनम की चाँद - दोहा - संजय राजभर "समित"
मंगलवार, अक्टूबर 20, 2020
सुहाग सेज पर बैठी, जब पूनम की चाँद।
तब पूरी हुई मेरी, वर्षो की फरियाद।।
आज जगत निहार रहा, कौन धनी है यार?
घनी अमावस की निशा, पूनम की उजियार।।
पंखुड़ियों सी है अधर, जैसे पुष्प गुलाब।
महक उठी मेरी सदन, तन-मन करे रुआब।।
कंचन काया कामिनी, काँच उम्र कचनार।
नहा कर दुग्ध धवल में, पसर गई रतनार।।
घूँघट तले छुईमुई, प्रणय मिलन की रात।
रसीली अधर लरजती, चुंब से बढ़ी बात।।
प्रलय सी तूफान उठी, जब चीख पड़ी आह।
दो बदन तब एक हुए, दो आत्मा की राह।।
मुख पर है तेज आभा, चमक उठा घर द्वार।
कोटि-कोटि शुक्रिया प्रभु, दे दी ऐसी नार।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर