ममता शर्मा "अंचल" - अलवर (राजस्थान)
दिल से डरते हैं - ग़ज़ल - ममता शर्मा "अंचल"
मंगलवार, अक्टूबर 06, 2020
जिनको खिलते चमन अखरते हैं
वो मुहब्बत की बात करते है
इश्क़ पत्थर कभी नहीं करते
ये तो फूलों के दिल से डरते हैं
दिल जलाती है रोशनी जिनका
वो अँधेरों को दिल में भरते हैं
प्यार को मानते इबादत जो
वो कँहा झूठ से सँवरते हैं
दर्द बसता है जिनकी आँखों में
पाप कब उनके घर ठहरते हैं
कौन पत्थर है, कौन फूल यहाँ
प्रश्न पल- पल यही उभरते हैं।।।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर