संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
आह्वान - गीत - संजय राजभर "समित"
मंगलवार, अक्टूबर 13, 2020
आओ मिलकर कदम बढ़ाएँ,
मंजिल हमें पुकार रही है।
सतत संघर्ष, उत्कर्ष करें,
पग-पग विपदा मार रही है।
बैठे हैं क्यूँ किनारे क्लांत ?
उतरें अतल में प्यारे शांत।
रहस्यों का नित खोज करके,
यह दुनिया उद्गार रही है।
सतत संघर्ष, उत्कर्ष करें,
पग-पग विपदा मार रही है।
नभ में गिन रे! अनगिन तारे,
कोटि कोस चल शाम सकारे।
बन अनंत यात्रा का साथी,
अपलक आँखें उघार रही है।
सतत संघर्ष, उत्कर्ष करें,
पग-पग विपदा मार रही है।
कोई रहे न क्षुधा से क्षुब्ध,
जगा पौरुष लिख दे प्रारब्ध।
अमानुषीय व्यवहार से अब,
धरा द्रवित चित्कार रही है,
सतत संघर्ष, उत्कर्ष करें,
पग-पग विपदा मार रही है।
दोहन से विलुप्त हुए जीव,
महाप्रलय के पड़ गये नींव।
कहीं सूखा और कहीं बाढ़,
कड़ी धूप फुँफकार रही है।
सतत संघर्ष, उत्कर्ष करें,
पग-पग विपदा मार रही है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर