डॉ. अवधेश कुमार अवध - गुवाहाटी (असम)
मैं दीन - हीन लघु दीप एक - गीत - डॉ. अवधेश कुमार अवध
शनिवार, अक्टूबर 10, 2020
मैं दीन - हीन लघु दीप एक,
थोड़ा - सा स्नेह प्रदान करो।
रख दो गरीब की कुटिया में,
उनकी रजनी भी जाग उठे।
आँगन में कुछ खुशहाली हो,
उनके उर सरगम राग उठे।।
जुगनू भी रूठें हों जिनसे,
उनके मन में कुछ आस भरो।
मैं दीन - हीन ...............।।
बाती मेरी अधजली सही,
फिर भी लड़ने में सक्षम हूँ।
इतिहास पुरातन है मेरा,
मैं नहीं किसी से भी कम हूँ।।
तूफाँ को पुन: निमन्त्रण है,
आओ टकराकर डूब मरो।
मैं दीन - हीन................।।
खाली गरीब की थाली में,
कुछ आशा कुछ विश्वास जगे।
विपदा उनके घर में बैठी,
कह दो अब उनको नहीं ठगे।।
जीवन के बुझे अमावस में,
होठों पर नव मुस्कान धरो।
मैं दीन - हीन ................।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर