संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
प्रेमालाप - गीत - संजय राजभर "समित"
बुधवार, अक्टूबर 07, 2020
खिली हुई फुलवारी में ज्यों,
भँवरें मगन गूँजन करें ।
जरा चँहक मैं लिखता जाऊँ,
त्यों प्रेम गीत सृजन करें ।
सुवासित मलय स्वच्छ चाँदनी,
शांत पहर छिटकें तारें ।
कोयल सी है तेरी वाणी,
कर्ण ह्रदय को है न्यारे ।
तुम मुस्कराओ मैं निहारूँ,
खुलकर चलो जीवन करें।
जरा चँहक मैं लिखता जाऊँ,
त्यों प्रेम गीत सृजन करें ।
जीवन के पथ है कँकरीलें,
सँभल-सँभल के चलना है ।
प्यार मुहब्बत ही मानव के,
सुखद सलोनी पलना है ।
सदा झरने सी बहती रहो
नित नेह का सींचन करें ।
जरा चँहक मैं लिखता जाऊँ,
त्यों प्रेम गीत सृजन करें ।
जहाँ प्रेम है वहीं ईश हैं,
चल उसकी अनुभूति करें ।
बुलबुला सा अस्तित्व अपना,
हँसकर कर नवनीत करें ।
क्षणिक देह में रमता जाऊँ,
आ तुझे आलिंगन करें ।
जरा चँहक मैं लिखता जाऊँ,
त्यों प्रेम गीत सृजन करें ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर