मास्टर भूताराम जाखल - सांचोर, जालोर (राजस्थान)
आईना - कविता - मास्टर भूताराम जाखल
मंगलवार, अक्टूबर 20, 2020
आईना है जो सदैव हकीकत बताता हूँ,
इन्सान को खुद की अहमियत बताता हूँ ।
गुण-दोषों की वह समालोचना करता है,
सच कहने से वो तनिक भी नहीं डरता है।।
आईना खुद को ही हकीकत बतायेगा,
औरों के लिये औरों के जज्बात जतायेगा।
आईना कैसा भी क्यों ना हो, धर्म निभाता है,
विचलित तनिक भी कभी नहीं हो पाता है।।
आईना समान कम लोग ही होते हैं,
जो बता हकीकत बुराइयाँ धोते हैं।
आईना समान कम लोग ही बोलते हैं,
बाकी तो जहर ही जहाँ में घोलते हैं।।
कहे लेखनी से सदा कवि भूताराम,
आईना सम बनी रहे यह सदा अवाम।
दे रहा है कवि कलम जरिये पैगाम,
आईना सम बुराइयों पर लगे लगाम।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर