उमाशंकर मिश्र - मऊ (उत्तर प्रदेश)
दर्द क्यों देते हो - कविता - उमाशंकर मिश्र
बुधवार, अक्टूबर 21, 2020
दर्द ने दर्द से पूछा
कि क्यों दर्द देते हो इंसानों को?
मिला जबाब पहाड़, पेड़, पौधे को रौद कर
नाश कर दिया किसानों को।
नदियों मे प्रदुषण, कारखानों के मलवो को बहाकर,
लाशो को नदी मे फेककर,
और जलचरो को खाकर,
खुले आम बंदूक से परिंदो को मारकर,
महानाश कर दिया कुदरत को।
और पुछते हो कि
हम दर्द क्यो देते है इन राक्षसों को।
मै दर्द कम दे रहा हूँ इन्हें,
अभी सुधरने का मौका दे रहा हूँ इन्हें।
चमगादड़ का सुप पीकर
कोरोना फैलाने आता है इन्हें,
तालाब जलाशय झरना नदी को
साफ करने नहीं आता है इन्हें।
घूस लेना सीख लेते है,
धोखा देना सीख लेते है,
कष्ट देना सीख लेते है प्रकृति को।
कभी देखा नही मुडकर ये प्रकृति को।
हमेशा नष्ट किया अपनी संस्कृति को,
और नाश किया सभ्यता की आकृति को।
इन्हे दर्द देता हूँ और देता रहूँगा।
नही सुधरे तो मार डालूँगा।
दर्द से तड़प तड़प कर ये मरेंगे,
तब हमारे शब्दकोष के दर्द शब्द को याद करेगे।
आँसुओ की किमत को ये समझेंगे,
प्रकृति के महत्व को ये परखेगे,
अपने अंदर की कमियो को जाँचेंगे
दर्द उसी दिन अपने आप समाप्त हो जाएंगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर