दीपक राही - जम्मू कश्मीर
दस्तक - कविता - दीपक राही
मंगलवार, अक्टूबर 06, 2020
सवाल देते है दस्तक,
ज़हन में मेरे,
देश के विकास के,
बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पे,
जातिगत उत्पीड़न के,
बढ़ते हुए जुल्मात पे,
जेलों में जकड़े हुए
राजनीतिक कैदियों पे,
ज़हनत करता हूँ,
उन्हें उठाने की,
ना मिलने पर,
बैठ जाता हूँ कहीं,
किसी कोने में,
इसी चौराहे में,
गलियों में,
हाथों में बैनर लिए,
मुट्ठीयों को हवा में
लहराते हुए,
मैं पूछता हूं लोगों से,
समय की सरकारों से,
मोन पड़ी दीवारों,
बीच किसी सड़क पे,
उठा देता हूँ,
उन सवालों को जो देते हैं,
दस्तक मेरे ज़हन में,
क्या इन सवालों का जवाब,
आपके पास है,
बस कह दिया जाता है
आपके सवाल ही देश विरोधी है,
फिर उठा लिया जाता हूँ,
खाकी वर्दी वालों से,
डाल दिया जाता हूँ,
किसी कोटरी में हैं,
उन सवालों के साथ,
जब उनसे पूछता हूँ,
तो कहते हैं,
तुम और तुम्हारे सवालों का
यही आखरी मुकाम है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर