डॉ. कुमार विनोद - बांसडीह, बलिया (उत्तर प्रदेश)
इधर दिखाई मत पड़ना - कविता - डॉ. कुमार विनोद
शनिवार, अक्टूबर 31, 2020
कूड़े की ढ़ेर पर
पॉलिथीन व कचरे पर
उगा हुआ वह बालक
न जाने किस जन्म से
अपनी किस्मत चुन रहा है
कूड़े की ढ़ेर पर।
सर्व शिक्षा ,कम्प्यूटर शिक्षा
सरकार -परधान -प्रधानाध्यापक
के मिली भगत से
पक रही खिचड़ी से बेखबर
आज भी एकदम बेखबर
मैले - कुचैले - फटे - अधनंगे
कपड़े में वह बालक
स्कूल गेट के पास आकर रूक
जाता है।
जहाँ आज प्रघानाध्यापक द्वारा
ड्रेस वितरित की जानी है।
परधान द्वारा खीर पूड़ी खिलायी जानी है।
शत प्रातिशत उपस्थिति के बीच
द्दात्रवृति बॉटी जानी है।
मंत्री जी द्वारा फल बॉटकर
बाल दिवस मनाया जाना है।
तभी एक अध्यापक की नजर उस
बालक पर पड़ जाती है।
जोरदार तमाचा गालों पर जड़ देता है वह
उसे होश ठिकाने लगाने के लिये
भाग जाओ -
जब तक मंत्री जी
डिप्टी साहब
मुआयना करके
यहाँ से चले नहीं जाते
इधर दिखाई मत पड़ना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर