अनिल भूषण मिश्र - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
जय जवान - कविता - अनिल भूषण मिश्र
गुरुवार, अक्टूबर 22, 2020
हे अरिमार्ग के रोधक
सतत सुरक्षा के बोधक।
तुम धीर वीर निर्भीक कहलाते हो
मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण लगाते हो।
गर्मी ठण्डी हो या बरसात
दिन दोपहरी या रात प्रभात।
नहीं कभी युद्धों से कतराते हो
देश में आफ़त कैसी आये फौरन उससे टकराते हो।
हर हाल में वीरों जीत का परचम तुम लहराते हो
काँप उठे दुश्मन का कलेजा ऐसा शौर्य दिखलाते हो।
साहस शौर्य तुम्हारा देख दुश्मन भी थर्राता है
बना बलि का बकरा वह तो केवल भेजा जाता है।
परिस्थितियाँ हों कैसी विषम
दुश्मन में कभी नहीं आता वो दम
जो रणभूमि में रोक सके तुम्हारे बढ़ते विजयी कदम।
हिन्द देश की शान हो तुम
हम सबके भूषण अभिमान हो तुम।
नाज है करता तुम पर पूरा हिंदुस्तान
सब मिल बोलें जय जवान जय जवान।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर