श्याम "राज" - जयपुर (राजस्थान)
कलम भी कहती - कविता - श्याम "राज"
सोमवार, अक्टूबर 26, 2020
कहानी लिखता जाऊ
कविता लिखता जाऊ
मैं ठहरा कलम का सिपाही
अब तो हर बात लिखता जाऊ
पर...
रोती है अब तो कलम भी मेरी
जब समसामियकी घटनाओं को
शब्दों से वाक्यों में
उतारकर लिखता जाऊ...।।
कल की बातें आज लिखुँ या
लिख दूँ आने वाले कल को
बात वही होगी बस
नाम और जगह बदली होगी
वो ही पांच -छः साल की
पंद्रह सोलह साल की
नन्ही-सी नाजुक-सी
किसी बगिया की कली होगी
आहत है अब तो कलम भी मेरी
हैवानियत की हद देख कर
आग लगा दो ऐसी जवानी को
जो भूल गई अपनी ही बहन को
कच्ची उम्र, अबोध ज्ञान
कहाँ से सीख आये
हैवानियत ऐसी...
निर्भया को देखा पहले
अभी अभी हाथरस की
मनीषा को देखा
ऐसी न जाने कितनी ही
निर्भया और मनीषा होगी।।
ओ दरिन्दो ! बता दो
घर में ही रहूं या बाहर भी निकलू
घूँघट में रहूं अपने सपनों को दबा दूँ
कहते है सब मुझे भी
समानता का अधिकार है तुझे भी
ऐसा सम्मान देते हो मुझे
मेरा अंग अंग नोच खाते हो
माँ क्या क्या बताऊ तुझे
क्या क्या किया दरिन्दो ने
ओ माँ ! बहुत दर्द हो रहा है
पैदा होते ही तू मार देती मुझे
यूँ तो दर्द नहीं होता मुझे
माँ क्या क्या...
क्या क्या किया...
अब तो मेरी कलम भी कहती है
रुक रुक ओ ! सिपाही...
अब तू भी रुक जा
और नहीं लिखा जाता मुझसे।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर