सूर्य मणि दूबे "सूर्य" - गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
अपराध
इंसान
इंसानियत
कविता
हैवानियत
क्या दो ही थे हैवान? - कविता - सूर्य मणि दूबे "सूर्य"
क्या दो ही थे हैवान? - कविता - सूर्य मणि दूबे "सूर्य"
शुक्रवार, अक्टूबर 30, 2020
यह कविता समाज के उन लोगों को समर्पित है जो समाज में सामने होते अत्याचार पर मात्र तमाशा देखते रहते हैं मदद की कोई कोशिश नहीं करते।
बल्लभगढ़, फरीदाबाद में लड़की के साथ (26 अक्टूबर 2020 को) खीचातानी होती रही मगर किसी ने बीचबचाव नहीं किया, अगर किसी के अपने परिवार की बेटी के साथ ऐसा हो तो क्या आप चुप रहेंगे, क्या आप उन लोगों को दोषी नहीं मानते? क्या आप उन्हें सामाजिक अपराधी नहीं मानेंगे?
यह कविता उस बेटी को श्रद्धांजलि है।
बल्लभगढ़ का वो रास्ता
नहीं था सूनसान
कुछ और भाई बाप
मगर देखते रहे बेजुबान
जरा सोचिए और बताइये
दो ही थे क्या हैवान?
चलो बेटी किसी की घिरी
बाप भाई अन्दर का जगा नहीं
पर गोली ने ले लिए प्राण
नहीं जागा अन्दर का इन्सान
जरा समझिये और बताइये
क्या दो ही थे हैवान?
लोग थे आसपास वहाँ
कोई फोन पर बतियाता हुआ
कोई वाहन चलाता हुआ
आखिर बेटी का कैसा था इम्तिहान
क्या दो ही थे वो हैवान?
हैवान तो वो भी हैं
जिनका दूसरों से नाता नहीं
इन्सान होते वहाँ आसपास
ये सब उनसे देखा जाता नहीं
कोई तो आता बच जाती जान
क्या दो ही थे वो हैवान?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर