सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
मैं अबला नहीं - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
शुक्रवार, अक्टूबर 16, 2020
अब वह समय नहीं रहा
अब मैं अबला नहीं सबला हो गई हूँ।
वो समय गुजर गया
जब मैं छुईमुई सी
हर बात में घबरा जाती थी,
डर जाती थी,
आज मेरे हौसलों को उड़ान मिल रही है
हर क्षेत्र में हमारी पहचान बन रही है।
शिक्षा, कला, साहित्य हो
सेना, विज्ञान,कला या संस्कृति हो,
घर की दहलीज हो
या वतन की सुरक्षा हो।
हमने हर जगह
अपनी पहुंच बना ली है,
अपने साथ-साथ हमने
परिवार को भी संभालना सीख लिया है।
बेटी होकर भी बेटे का
हर फर्ज निभाना जान लिया है।
अब हम किसी से नहीं डरते,
घर से बाहर तक
संघर्ष करने, लड़ने और
जीतने की जिद करना सीख लिया है।
अपनी इज्ज़त पर
हमला करने वालों को
सबक सिखाने का हौसला कर लिया है।
अपने माँ बाप के
अंतिम संस्कार का डर भी
मन से निकाल दिया है,
बेटी होकर भी बेटों का
कर्तव्य निभाने का निश्चय कर लिया है।
अब हमें अबला समझने की
भूल मत करना,
ईंट का जवाब पत्थर से देना
हमने सीख लिया है।
खुद को मजबूत हमनें कर लिया है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर