नीरज सिंह कर्दम - असावर, बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)
मैं कातिल हूँ - कविता - नीरज सिंह कर्दम
सोमवार, अक्टूबर 12, 2020
यह तो साफ हो चुका है कि
इंसान की शक्ल चमचे जैसी ही नही होती है,
दोनों हाथों में तलवार लिए
लाल आँखे,
शेर जैसी दहाड़ मारती हुई वो तस्वीरें भी
मोम की बनी होती है
जिन्हें जरा सी आग की सेंक दी तो
पिघल जाती है।
अब तुम ही देख लो आज
चमचे कैसे चापलूसी में लगे रहते हैं
हथियार बनकर, अपनों का ही कत्ल कर देते हैं
कुछ भी पाने की खातिर वो
तलवे भी बड़ी शान से चाटते रहते हैं।
मैं मौन नही रह सकता, मै एक कवि हूँ
मेरी कलम ही मेरा हथियार है
मैं लिखता हूँ, लिखता रहूँगा,
अगर तुम कहते हो कि मैं कातिल हूँ
तो हां हूँ मैं कातिल।
मैने अपनी कलम से बार किया है उन पर
जो सबकुछ देखते हुए भी मौन थे
मैंने अपनी कलम से कत्ल किया है उनका
जो कर रहे थे कत्लेआम, लूटपाट
हक का क़त्ल किया, सच को किया लहूलुहान।
चमचों पर चलती है कलम मेरी
उनकी सच्चाई लिखने को,
अपनी ही नजरें, अपनी आँखो से मिलाओ
और देखो, क्या सामना कर सकती हैं
तुम्हारी इस सच्चाई का, कि तुम तलवा चाटी कर रहे हो ।
मुझे देशद्रोही भी कहा जाएगा,
मुझे हत्यारा भी कहा जाएगा
और कटघरे में खड़ा कर दिया जाएगा मुझको
पूछे जाएंगे मुझसे बहुत से सवाल
मगर मै सच कहता हूँ, मैं सही कहता हूँ
चमचों, तलवा चाटूकारों पर कलम चलाई मैंने
कलम चलाता रहूँगा मैं,
अपनी कलम से कत्ल किया है उनका, उनके जमीर का
तो मैं कातिल हूँ, मैं कातिल हूँ ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर