सूर्य मणि दूबे "सूर्य" - गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
परहित परम धर्म है बंधु - कविता - सूर्य मणि दूबे "सूर्य"
शुक्रवार, अक्टूबर 09, 2020
फेंक दिया बेकार समझ
एक टुकड़ा वो रोटी का
कोई तरसता है उसको
कूड़े से उठा कर खाने को,
माना की अमीरी का आलम
सर पर चढ़ कर है खेल रहा
जरा बाहर देखो शीशमहल
बेघर तरसे आने-आने को ।
कोई तन पर हवा की चादर में
कड़ी ठंढ़ में ठिठुर रहा
कोई वियर विस्की रम में
धन जला रहा मैखाने में,
नये की हसरत न है उनको
वो खुश हैं तुम्हारे छूटे पुराने में
दिल खोलकर परहित कर देखो
कितनी खुशी जमाने में ।
गरीबी और अमीरी तो
बस वक्त के पहिए है राही
फिर कैसे कोई छोटा बड़ा
खुशी मिल बांट कर संग खाने में,
परहित परम धर्म है बंधु
सूर्य सत्य यह सर्वविदित
खुशियाँ फैलेंगी सारी जमी पर
चांदनी आसमानी शामियाने में ।
परहित परम धर्म है बंधु
असली खुशी इस जमाने में ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर