प्रीति बौद्ध - फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)
रावण - कविता - प्रीति बौद्ध
गुरुवार, अक्टूबर 29, 2020
तुम हर बार किडनैपर रावण जलाते हो,
और वर्तमान बलात्कारियों से रिश्ता निभाते हो।
रोज हो रहे हैं बलात्कार,
चारों तरफ है हाहाकार।
बेटियों की है चीख-पुकार,
असहनीय है चीत्कार।।
तुम बार-बार सताते हो,
और वर्तमान बलात्कारियों
से रिश्ता निभाते हो।
तुम हर बार किडनैपर रावण जलाते हो।।
पंडित रावण को जाते हो जलाने,
बुराई पर अच्छाई की जीत बताने।
शैतानी दिमाग भी ले जाते हो,
गंदी हरकतों से बाज न आते हो।।
और वर्तमान बलात्कारियों से रिश्ता निभाते हो।
तुम हर बार किडनैपर रावण जलाते हो।।
नैतिकता पाक-साफ होने का ढोंग करते हो,
चलती बच्ची को सम्मानित न समझते हो।
खुद के अंदर का रावण क्यों न जलाते हो?
बहन बेटियों को बेआबरू करते- कराते हो।।
और वर्तमान बलात्कारियों से रिश्ता निभाते हो,
तुम हर बार किडनैपर रावण जलाते हो।
और वर्तमान बलात्कारियों से रिश्ता निभाते हो।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर