कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी - सहआदतगंज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
सवेरा - कविता - कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी
मंगलवार, अक्टूबर 13, 2020
इंतजार में धीरे-धीरे
एक सवेरा निकल चला,
अंधकार से ढ़का आसमां
एक उजेला निकल चला।
चाँद भी धीरे-धीरे गगन में
मंद मंद मुस्काए रहा,
कंचन वर्णी किरणों संग
वो प्रभात दिखलाए रहा।
शान्त चित्त धीरे-धीरे तन
से सुप्रभात बतलाए रहा,
अलसित पड़ी वनस्पति को
पीली किरर्णो से उठाय रहा।
पंछी भी तरुवर से ताल में
टीं, टीं, टूं, ट्रीं, टीं, कूं, से,
वो प्रभात बतलाए रहा
देख रहा नित है सबको।
अब मानव जग को उठाय रहा ?
एक सवेरा निकल गया
जब धीरे-धीरे चुपके-चुपके
रवि घर की पैकड़िया चढ़ा।
तब खिड़की तक न पहुँच सका
एक सवेरा निकल चला,
मेरे आंगन से धीरे से
कब प्रभात वो निकल गया।
क्षितिज पर मानो खिला अभी था
पश्चिम की ओर वो दौड़ चला,
इंतजार में धीरे-धीरे अब
एक सवेरा निकल गया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर