पूजा सिसोदिया "साधना" - पानीपत (हरियाणा)
सुहागन - कविता - पूजा सिसोदिया "साधना"
शनिवार, अक्टूबर 03, 2020
सुहागन बन के आई थी तेरे घर,
सुहागन बनके ही जाना चाहती हूँ।
अर्थी का सिरा टिका हो तेरे कांधे,
श्मशान तक सहारा पाना चाहती हूँ।
रोज तुझे हँस के विदा करती थी,
तू भी हँसकर ही विदाई देना मुझे।
एक भी आँसू ना हो तेरी आँख में,
कुछ इस तरह की जुदाई देना मुझे।
मरणासन्न तक साथ पाना चाहती हूँ।
सुहागन बन के आई थी तेरे घर,
सुहागन बन के ही जाना चाहती हूँ।
शायद मजबूर ही रही मेरी मोहब्बत,
जो निभा ना पाई तेरी कसमों को।
शरीर भी कहाँ तक कोशिश करता?
निभाता रहा बीमारी भरी रस्मों को।
प्यार का एक बीज बोना चाहती हूँ।
सुहागन बन के आई थी तेरे घर।
सुहागन बन के ही जाना चाहती हूँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर